गरीब और असहाय ढाई सौ लोगों को कंबल वितरण का किया आयोजन्

Share this News

गरीब और असहाय ढाई सौ लोगों को कंबल वितरण का किया आयोजन्

BBJ-NEWS

छपरा(सारण) सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत अंतर्गत मुसेपुर चौक के पास नवयुवक ट्रस्ट पश्चिमी बलुंआ के द्वारा करीब ढाई सौ गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया।

मुसेपुर पंचायत के दसों वार्ड के साथ आस पास के ढ़ाई सौ गरीब ग्रामीणों के बीच गरखा विधायक सुरेंद्र राम, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि अमरनाथ राय एवं मुसेपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया बबलु कुमार यादव के द्वारा कंबल वितरण किया गया।

मौसम खराब होने के बावजूद काफी संख्या में गणमान्य , ग्रामीणों के साथ लाभुकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मौजमपुर पंचायत के मुखिया धर्मदेव राय, डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह,मुसेपुर के पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश राय,मुसेपुर पंचायत के सरपंच जयशंकर प्रसाद,मकेर प्रखंड प्रमुख अभिषेक कुमार,मुसेपुर पंचायत उपमुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह, लक्ष्मण राय, शंकर राय,मंदिर कुमार, सिकन्दर राय, गृहस्थ राय, सत्यदेव प्रसाद मुख्य रूप से सामिल हुए।