Fri. Mar 29th, 2024

सारण की 118 वर्षीय महिला ने किया झण्डातोलन

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा- जिले में भी हर्षोल्लास के साथ 74वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बनियापुर के कराह पंचायत में झंडातोलन कार्यक्रम हर साल की तरह इब्राहिमपुर गांव के रामजानकी मठ पर इस साल भी आयोजीत किया गया। जिले की सबसे बुजुर्ग महिला द्वारा झंडातोलन किया और तिरंगे को सलामी दी गई ।बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी इंडियन डब्ल्यू नेता ने कहा प्रत्येक साल की भांति इस साल इसकी तैयारियां कोविड-19 के चलते काफी फीकी नजर आ रही है स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिंदुस्तान का अपना संविधान बना जिसके आधार पर देश की शासन व्यवस्था का संचालन अनवरत संचालित होते आ रहा है। वर्तमान परिपेक्ष में ज्वलंत प्रश्न यह है, कि क्या हिंदुस्तान वाकई धर्म धरातल पर पूर्ण रूप से स्वतंत्र हो गया है? प्रत्येक नागरिकों , विभिन्न संप्रदायों ,राज्यों को क्या वास्तविक स्वतंत्रता की अनुभूति हो रही है क्या? संवैधानिक स्तर पर सभी को एक समान अवसर एवं सम्मान प्रदान करने की वकालत है। लेकिन धरातल पर सच्चाई से यह कोसों दूर है।हमारे राष्ट्र भारत में मौलिक आवश्यकताओं जैसे भोजन, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार को समान रूप से विस्तारित होने में भारी मशक्कत हो रही हैं। कटु सत्य है कि जिसके जिम्मेवार सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ आमजन भी हैं।कोई राजनीतिक पार्टी अहम मुद्दों से इतर सांप्रदायिक उन्माद एवं विभाजन की मंशा से शासन का संचालन करती है, तो वहीं कई राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में असल मुद्दों को छोड़कर विपक्षी पार्टियों के साथ आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलती है। वही कुछ राजनीतिक पार्टियां छात्रों , किसानों ,युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार संघर्ष तो करती है, लेकिन अपने कार्यों एवं विचारों का प्रस्तुतीकरण देश के सामने सही से नहीं कर पाती, जिसके कारण उनके संघर्षों के साथ किए गए कार्यों को आमजन देख और समझ नहीं पाते। जिसके कारण सत्ता में वे विराजमान नहीं हो पाते। इस बार 74 वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ आम जनों को हिंदुस्तान के प्रति सच्ची देशभक्ति का दास्तां पेश करने के लिए ,शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती,रोजगार एवं समान अवसर के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा। तभी हिंदुस्तान को वास्तव में आजादी की अनुभूति ह्रदय से होगी। मैके पर प्रमोद बेदर्दी,वार्ड सदस्य अखिलेश शर्मा,विकास राय,भाजपा के सदस्य कन्हैया राय तथा कमलेश राय. ई सूरज कुमार यादव, गोविंद कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, सूरज कुमार, अमित राय, पत्रकार बिट्टू ठाकुर रूपेश ठाकुर,रंजन गुप्ता, रोहित कुमार, अंशु कुमार, रतन मिश्रा, सोनू मिश्रा,रवि राय,अभिषेक गुप्ता, मौजूद रहे।