Thu. Apr 25th, 2024

जेपीयू छात्र संघ चुनाव में एआईएसएफ- एसएफआई- छात्र राजद के संयुक्त उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Share this News
 4 जनवरी 2020 को जेपीयू छात्र मोर्चा के एआईएसएफ- एसएफआई- छात्र राजद तीनों संगठनों के संयुक्त उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में नामांकन किया।
तीनों संगठनों के संयुक्त उम्मीदवारों के रूप में विश्वविद्यालय मैथ पीजी विभाग से रूपेश कुमार यादव (काउंसलर पद), राम जयपाल कॉलेज से जितेंद्र कुमार पंडित (काउंसलर पद) पीसी विज्ञान से सैयद सदाब अहम्मद मजहरी ( काउंसलर पद), राजेंद्र कॉलेज से सरोज कुमार राय (अध्यक्ष पद), पी एन कॉलेज परसा से नीपू कुमारी (उपाध्यक्ष पद) और  सुनील कुमार राय (काउंसलर पद तीनों जिलों के विभिन्न कॉलेजों के  विभिन्न पदों पर तीनों संगठनों के संयुक्त उम्मीदवारों ने नामांकन किया है जिसकी ठोस जानकारी शाम तक नहीं मिल पाई थी।
नामांकन के बाद एआईएसएफ- छात्र राजद के संयुक्त तत्वधान में विश्वविद्यालय कैंपस से एक बड़ा रैली निकाली गई जो विश्वविद्यालय गेट तक आई। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में हो रहे छात्र आंदोलन को धार देने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघर्ष समिति के संयुक्त उम्मीदवारों को जिताना बेहद जरूरी है क्योंकि मौजूदा निजाम छात्रों के जनतांत्रिक अधिकार को हिटलर सही तरीके से कुचलने का भरपूर कोशिश कर रहा है।
एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार को दूर कर सभी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बहाल कर एकेडमिक कैलेंडर को दुरुस्त कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि छात्र हित में सालों भर किए गए कार्यों के दम पर हमारे उम्मीदवार मैदान में है। हमारी जीत पक्की है।
छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अधिकारियों, कॉलेज प्रशासन के किसी खास संगठन से मिलीभगत कर इस छात्रसंघ चुनाव में कई  उम्मीदवारों को नामांकन करने से वंचित कर दिया गया है। विपक्षी पार्टियों के कई उम्मीदवारों को बगैर जरूरी कागजात के भी नामांकन ले लिया गया है जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन को जांच कर अनुचित उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करना चाहिए।
आज एआईएसएफ- एसएफआई- छात्र राजद के संयुक्त उम्मीदवारों के नामांकन में मुख्य रूप से अंबेडकर छात्रावास छात्र प्रमुख दिलीप प्रभाकर, रचित भारती, राहुल कुमार यादव, अरुणेंद्र नारायण शर्मा, दीपक राज, अविनाश उपाध्याय, राहुल सिंह, ओमप्रकाश राम, दीपक कुमार राम, शुभम कुमार पंडित, विशाल कुमार, पवन कुमार, देवेंद्र कुमार, रोहित कुमार राहुल कुमार, भूपेंद्र कुमार, रेशु कुमार, नीरज कुमार, मिथुन कुमार, कृष्णा कुमार, पवन कुमार यादव सहित से करो छात्र समर्थक मौजूद थे।