Thu. Mar 28th, 2024

मशरक के भिन्न भिन्न विद्यालयों में मनायी गयी समाहोह पूर्व गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती

Share this News

मशरक के भिन्न भिन्न विद्यालयों में मनायी गयी समाहोह पूर्व गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक(सारण) मशरक प्रखंड के भिन्न -भिन्न उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में आज सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह” जी की जयंती कोरोना काल मे दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मनायी गयी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं उपस्थित शिक्षकों ने गुरु गोविन्द सिंह जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया मशरक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने कहा कि हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म पौष महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था।उन्होंने खालसा वाणी- “वाहे गुरु जी का खालसा,वाहे गुरु जी की फतह” भी दी।उनका जीवन परोपकार और त्याग का जीता जागता उदाहरण है।उन्होंने अपने अनुयायियों को मान

शांति,प्रेम,करुणा,एकता और समानता की शिक्षा दी।वही मध्य विद्यालय घोघिया के प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने कहा कि सीखो के गुरु गोविंद सिंह की जयंती हमलोग प्रत्येक साल इनके यादगार में मनाते है मध्य विद्यालय गंगौली के प्राचार्य विनय तिवारी ने समारोह पूर्वक मनाते हुए कहा की गुरु गोबिंद सिंह ने शांति, करुणा,और एकता बनाये रखने की शिक्षा दी।मध्य विद्यालय रामदेव के शिक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह अनुयायियों और समानता की शिक्षा देते आये हैं वही गोढना मध्य विद्यालय के शिक्षक गोपाल तिवारी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के राहों पर हमलोग चले तो अच्छी शिक्षा मिल पाएगी,उक्त अवसर पर विद्यालय शिक्षक संजय कुमार सिंह,विजय कृष्ण त्रिपाठी,प्रभात चन्द्र भूषण,महेश कुमार पोद्दार, दुर्गा प्रसाद,राजेन्द्र कुमार, उमाशंकर उमेश,रामप्रवेश पंडित,महेश कुमार पोद्दार,दयानंद सत्यार्थी,सुप्रिया,परिचारक राजकुमार प्रसाद,परिचारिका इन्दू देवी , माला देवी ,तथा मध्य विद्यालय घोघिया के शिक्षक विनोद तिवारी ,संजय सिंह ,जयप्रकाश सिंह,राजेन्द्र बैठा,मध्य विद्यालय गंगौली के शिक्षक विनय तिवारी, राजमोहन सिंह, राजमोहन सिंह,राकेश पंडित,अर्पणा कुमारी,अनिल ठाकुर, मध्य विद्यालय गोढना के शिक्षक गोपाल तिवारी,संजय सिंह उपस्थित रहे।