Fri. Apr 19th, 2024

रहस्यमयी जिंदगी का सफर-अमित नयन

Share this News

अगर ब्रह्मांड को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझा जाए , तब यह संपूर्ण विश्व उष्णता,प्रकाश और ध्वनि तरंगों के साथ साथ विद्युत चुम्बकीय तरंगों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।यह ब्रम्हांड मानो ऐसा दिखता है जैसे एक जादुगर अपनी कला का प्रदर्शन जादुई नगरी में कर रहा है।यह ब्रह्मांड की असली तस्वीर को बयां कर रही है। ब्रम्हांड एक अचल उष्णता,प्रकाश और ध्वनि तरंगों के साथ साथ विद्युत चुम्बकीय तरंगों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।ब्रम्हांड एक अचल अप्रशिक्षित दिमाग कि तरह दिखता है लेकिन यह एक शुद्ध माया है। मनुष्य दुनिया की सबसे समृद्धशाली जीवात्मा है। अपनी बौद्धिक क्षमता के बलबूते मानव ने बहुत सुविधाएं और अधिकार प्राप्त किए। जिसका सदुपयोग कर अपने जीवन को सुगमता की अनुभूति का बोध करा सकता है।सबसे बुद्धिजीवी प्राणि होने के नाते उसका दायित्व एवं कर्त्तव्य की जवाबदेही सबसे अधिक है। यह संसार ईश्वर का एक सुगंधित वाटिका है जहां वृहद स्तर प्रकृतिमनोहर , खुशनुमा जगह सभी प्राणियों के लिए व्यवस्थित है। यह एक दूरदर्शिता तथा विवेक का अदभुत संगम है जिसके परिणाम उत्तम सह आनंदमय जीवन एवं मुक्त विचार है। लेकिन इसकी सार्थकता तभी संभव है। अगर वर्तमान की महत्ता एवं भविष्य की संभावनाओं को अपने ध्यान में रखकर देखते हुए कोई कार्यक्रम या रुपरेखा तैयार किया जाए। यह तभी संभव है जब हम साथ साथ दुनिया के नियमों, परिवर्तित परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा बिना कोई गलती की गुंजाइश के बिना जो प्रकाशमय भविष्य को किसी भी तरह से प्रभावित करे। भारतीय दार्शनिकों ने जीवन के चार चरणों को दर्शाया है जिनमें उनकी मंशा प्रत्येक चारों चरण के रास्ते सही दिशाओं और प्रेरणा के जरिए अग्रिम यात्रा (आत्मा की ) को अपूर्णता से पूर्णता की ओर अग्रसरित करना है। बचपन में यह ख्याल आना चाहिए की युवावस्था की जरूरत शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के साथ-साथ मस्तिष्क को प्रशिक्षण तथा पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए शिक्षा और पोषण कौशलों तथा योग्यताओं के माध्यम से अर्जित करना है। बुद्धिमान मुर्खों की तरह यह विश्वास करते हैं कि वर्तमान की माया सबकुछ और चिरस्थाई है ।यह उनका भ्रम है। परिस्थितियां समय के साथ बदलते रहती है। जिसे हम सीघ्र स्वीकार करने में खुद को असहज महसूस करते हैं। यहां प्रत्येक वस्तु प्रवाह की तरह है, केवल भद्र मानसिकता जो कि विवेकपूर्ण हो वही अचल‌ है। अगर एक व्यक्ति यह समझ ले और इस पे कुंडी लगाए, एक परिस्थिति ऐसी उत्पन्न होगी जिसे कोई खूद को संभालने के साथ साथजो आनंदित लक्ष्य की ओर खुद के कदमों को आगे बढ़ाएगा, साथ हीं वो दूसरों के लिए संभावनाएं प्रदान करेगा जिससे उनको भी जीवन रूपी नैया को साथ खेने में खुद कोआनंदित महसूस करेंगे।