Sat. Apr 20th, 2024

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए छपरा में चंदन दुवे के नेतृत्व में चला सड़क सुरक्षा अभियान

Share this News
अर्जुन सिंह
सारण:- यातायात पुलिस उपाधिक्षक श्री इंद्रजीत बैठा सर ने थाना चौक से दोपहिया और चार पहीयाँ वाहनो पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के स्टीकर लगवाकर ,विना हेमलेट वाहन चालकों को गुलाब का फुल देकर 30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ’’ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ रखी गई है।  यातायात पुलिस उपाधीक्षक इंद्रजीत बैठा सर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आम लोगों में दुर्घटनाओं से बचने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागृृति के प्रयास किए जाएं। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को मानवीयता के आधार पर चिकित्सा सुविधा सुलभ करवावें।  यातायात दरोगा राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की सार्थकता इसी में है कि लोग दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो और इनकी पालना करें। सड़क सुरक्षा अभियान में मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी, रोटी बैंक,लियो कल्ब टाउन आदि सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग रहा।
कार्यक्रम आयोजनकर्ता श्री चंदन कुमार  दूबे ने लगभग 300 गाड़ियों पर सड़क सुरक्षा की स्टीकर लगातार गुलाब भेंट किया और बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के अंदर, यातायात कानूनों की जानकारी देने ,बिना नम्बर वाहनों पर नम्बर अंकित करवाने, अलर्ट जोन में लगे जाब्ता नियमों की जानकारी देने आदि से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाए। इस दौरान विभिन्न काॅलेजों व स्कूलों में सड़क सुरक्षा विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की कराई जाए,सारण की सभी जनता से अपील हेमलेट जरूर लगाएँ कहा, वही अर्जुन सिंह ने कहा कि आज के दौर में सड़क हादसों में काफी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जिंदगी अनमोल है। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अति आवश्यक है और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग भी अवश्य करना चाहिए। तभी हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी को नियमों का पालन करने की प्रेरित किया।
इस दौरान रिफलेक्टर व सडक सुरक्षा सम्बन्धी सामग्री का वितरण किया । काॅलेज व स्कूल में सडक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही यातायात निरीक्षक यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई हो
इस कार्यक्रम में अहम भूमिका में अशिष कुमार,अमरेश सिंह,संतोष सेनानी , दिवेश दिवेदी,अनुराग कुमार, कमाल असरफ,बलवंत सिंह,शशि सिंह,.राजेश तिवारी ,रविशंकर उपाध्याय जी अली अहमद के अलावा पुलिसकर्मियों का भी भरपूर सहयोग मिला अन्य लोग मौजूद थे
2 Attachments

Latest News