Fri. Sep 26th, 2025

आशाहाय लोगो को चूड़ा गुड़ और लाई का पैकेट दिया

Share this News

आशाहाय लोगो को चूड़ा गुड़ और लाई का पैकेट दिया

BBJ-NEWS

रोटी बैंक पटना, द्वारा चलाई जा रही सहायतार्थ कार्यक्रम, में आज कई जरूरतमंदों तक रोड पर जीवन यापन कर रहे लोगो को एग्जीबिशन रोड, पटना आकाशवाणी, ज्ञान भवन बापू सभागार, चिल्ड्रन पार्क, एवं गांधी मैदान के चार, एक, 10 नंबर गेट पर, लाई, चूड़ा गुड़, तिलकुट, की सक्रिय सदस्यों द्वारा वितरण की गई। कार्यक्रम के संचालक, युवा समाजसेवी

योगीराज आर्यन गिरि ने “जय मानव जय भारत” का नारा लगाते हुए कहा, सेवा ही धर्म है, कर भला तो हो भला, मेरा जीवन तो मानव सेवा में ही गुजर जाए तो मैं अपने आपको सार्थक समझूंगा। पर्व, त्योहार सबके लिए समान महत्व है। राजा रंक फकीर, आज की दान महादान होता है, इसलिए उन लोगो तक अन्न पहुचाई गई जिनकी जरूरत विशेष है। इस मौके पर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, सुनील यादव उपस्थित रहे।