Fri. Mar 29th, 2024

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की

Share this News

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की

बी.बी.एन-डेक्स

शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए क्लब के चार्टर डे के अवसर पर
रोट्रैक्ट आत्मनिर्भर संस्थान की स्थापना की है इसके बारे में बताते हुए क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी और सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रोट्रैक्ट आत्मनिर्भर संस्थान की स्थापना हमने समाज के उन आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए की है जो सिलाई कटाई में कुशल है या फिर सिलाई कटाई सीखना चाहती हो वैसी महिलाओं को हमारा क्लब चिन्हित करके उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के साथ यहां रोजगार मुहैया कराने का प्रयास करेगा.ज्ञात हो कि रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी अपना चार्टर डे यानी स्थापना वर्ष प्रत्येक साल के 17 सितंबर को मनाता है.रोट्रैक्ट आत्मनिर्भर संस्थान का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने तथा विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि रोट्रैक्ट सारण सिटी का यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है आज के इस युग में समाज के उत्थान के लिए उठाया गया कदम वास्तव में काबिले तारीफ है

इस दौरान विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी युवाओं की एक संस्था जिसने एक शहर को अपने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से नया आयाम दिया है.हमें भी इस प्रकार के प्रोजेक्ट को अपनाना चाहिए ताकि कुछ परिवारों में खुशहाली हम ला सकें.इसके बाद क्लब के सदस्यों ने अपना चार्टर डे बड़े ही धूमधाम से क्लब ऑफिस में केक काटकर मनाया मनाया. सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी, पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, आरसीसी अजय कुमार, रोटरी छपरा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह,रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद अंसारी सचिव अभिषेक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष निशांत पांडेय,आईपीपी आलोक कुमार सिंह,ज्वाइन ट्रेजर महताब आलम,पूर्व सचिव सैनिक कुमार, अनिल कुमार,निरव कुमार,अभिषेक कुमार,डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर नवनीत कुमार,अवध बिहारी,अनिल कुमार सोनी,रोहित कुमार समेत क्लब के सदस्य उपस्थित थे.