Fri. Mar 29th, 2024

युवाओं ने हेल्प डेस्क का किया शुरुआत, लोगों को मिलेगी मदद

Share this News

युवाओं ने हेल्प डेस्क का किया शुरुआत, लोगों को मिलेगी मदद

बी.बी.एन-डेक्स

सहरसा – जिले के आरण गाँव में संचालित युवाओं की टोली युथ फ्रेंड्स ऑफ पब्लिक संगठन द्वारा नई पहल हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। जिसका शुभारंभ संगठन के सदस्यों एवं गाँव के प्रतिष्ठित लोगों ने विधिवत फीता काटकर किया। संगठन के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि बैंक आने वाले कम पढ़े लिखे व्यक्ति, बुजुर्ग एवं महिलाओं को जमा निकासी, खाता बन्द एवं चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र का फॉर्म भरने एवं अन्य तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए बैंक के नजदीक हमलोगो के द्वारा हेल्प डेस्क लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक आने वाले लोगों निःशुल्क रूप से संगठन के साथियों द्वारा मदद मिलेगी, संगठन के साथी लोगों की मदद हेतु उपलब्ध रहेंगे। मौके पर गाँव के सरपंच रूपेश कुमार, सकिल कुमार, पंडित यादव, नीरज कुमार, राजेश कुमार, दिलखुश, अंजनी कुमार, अरविंद, अनिल, आशीष कुमार, अभिषेक, मंजेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।