Fri. Apr 26th, 2024

आईपीएल : गंभीर ने छोड़ी दिल्ली की कप्तानी, श्रेयस अय्यर बने नए कप्तान

Share this News

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी संभाल रहे गौतम गंभीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गंभीर की जगह श्रेयस अय्यर लीग में बचे बाकी मैचों में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। हालांकि गंभीर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में गंभीर ने कहा कि टीम के नेतृत्व कर्ता का यह दायित्व है कि वह टीम को एक जीत के पथ पर आगे ले जाए, जिसमें वो नाकाम रहे हैं। गंभीर ने कहा, “आईपीएल 11 में एक कप्तान के तौर पर मेरा प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और दिल्ली की टीम भी अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है। मैं दिल्ली के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तान का पद छोड़ रहा हूं। मेरी जगह श्रेयस अय्यर अब टीम के कप्तान होंगे। हमें उम्मीद है कि अय्यर कप्तान के तौर पर दिल्ली को आगे ले जाएंगे और बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।” वहीं कोच रिकी पोटिंग ने कहा कि गंभीर का कप्तानी पद छोड़ना थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह टीम के लिए अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि अय्यर कप्तान के तौर पर सफल होंगे और टीम को फिर से जीत की पटरी पर लाएंगे। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 11 में दिल्ली ने अभी तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पांच में हार मिली है। दिल्ली की टीम दो अंकों के साथ अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है।