Thu. Apr 25th, 2024

इंडियन वेल्स ओपन के चौथे दौर में पहुंचे फेडरर

Share this News

इंडियन वेल्स, 13 मार्च (हि.स.)। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने मंगलवार को इंडियन वेल्स मास्टर्स ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। तीसरे दौर के मुकाबले में फेडरर ने सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को मात दी। फेडरर ने 57 मिनट तक चले मुकाबले में 25वें वरीय क्राजिनोविक को 6-2, 6-1 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। बता दें कि इससे पहले फेडरर ने सोमवार को दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेण्टीना के फेडरिको डेलबोनिस को एक घंटे तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। बारिश के कारण फेडरर के पहले मैच को रद्द कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि पांच बार इस टूर्नमेंट का खिताब जीतने वाले 36 वर्षीय फेडरर यदि इस प्रतियोगिता में हार जाते हैं तो एटीपी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजदू राफेल नडाल चोट के कारण कोर्ट से बाहर रहने के बावजूद 19 मार्च को विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे।