Wed. Apr 24th, 2024

एशिया कप के लिए कोहली को आराम, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

Share this News

मुम्बई, 01 सितम्बर (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यूएई में होने वाले क्रिकेट एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। एशिया कप के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। वहीं,अंबाति रायडू,मनीष पांडेय और केदार जाधव की टीम में वापसी हुई है। खलील अहमद टीम में नया चेहरा हैं।

इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना टीम में अपनी जगह बनान पाने में असफल रहे हैं। इसके अलावा उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल को भी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया गया है। ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय टीम का हिस्सा थे। मनीष पांडेय ने हाल ही में समाप्त हुई चार टीमों के टूर्नमेंट में भारत बी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के साथ भारत ए और बी टीमें शामिल थीं। उन्होंने चार मैचों में नाबाद रहते हुए 306 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।