Wed. Apr 24th, 2024

एसीयू की रिपोर्ट आने के बाद ही शमी पर कोई फैसला : सीके खन्ना

Share this News

मुंबई, 16 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड अपने भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट (एसीयू) की रिपोर्ट आने के बाद ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर कोई फैसला लिया जाएगा। हाल ही में, उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई के एसीयू प्रमुख को पत्र लिखकर शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहान द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कहा था। सीओए प्रमुख विनोद राय ने इस मुद्दे पर रिपोर्ट देने के लिए बीसीसीआई के भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (एसीयू) प्रमुख नीरज कुमार को सात दिन का समय दिया है। इसके बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई इस सप्ताह के भीतर शमी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर रिपोर्ट प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की बीसीआई मुख्यालय में हुई बैठक के बाद खन्ना ने कहा, “हम कुछ तय करने से पहले मोहम्मद शमी पर एसीयू की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी।” उल्लेखनीय है कि शमी की पत्नी ने उनपर विवाहेत्तर संबंध और घरेलू हिंसा सहित मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने शमी के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास),धारा 323 (मार-पीट, जख्मी करने या किसी को चोट पहुंचाने का मामला) धारा 376 (बलात्कार), धारा 506 (धमकाना) सहित और कई दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।