Fri. Apr 19th, 2024

ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Share this News

 

No

मेलबर्न, 18 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मैच में युजवेन्द्र चहल ने छह विकेट लेकर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे चहल ने 42 रन देकर छह विकेट लिये । इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।
यही नहीं, चहल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल से पहले इसी मैदान पर तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने वर्ष 2004 में 42 रन देकर देकर 6 विकेट झटके थे। इसके अलावा चहल टी20 और एकदिनी में एक पारी में 6-6 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा अजंथा मेंडिस ने ये कारनामा किया था।
उल्लेखनीय है कि चहल के छह विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ढ़ेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। हैंड्सकॉम्ब के अलाव शॉन मार्श ने 39 और उस्मान ख्वाजा ने 34 रन बनाए।