Tue. Apr 23rd, 2024

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को नहीं मिला तीन महीने का वेतन, विरोध पर उतरे

Share this News

हरारे, 05 जून (हि.स.) । जिम्बाब्वे के क्रिकेट खिलाड़ियों को तीन महीने का वेतन और मैच फीस नहीं मिला है, जिसके बाद खिलाड़ी विरोध पर उतर आए हैं। खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट बोर्ड को वेतन और मैच फीस के भुगतान के लिए 25 जून तक का समय दिया है और चेतावनी दी है कि यदि तय समय तक भुगतान नहीं हुआ तो वह जुलाई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला का बहिष्कार कर देंगे। नए अंतरिम कोच लालचंद राजपूत के 10 जून को जिम्बाब्वे पहुंचने की उम्मीद है और उनके पहुंचने से पहले ही वहीं यह समस्या खड़ी हो गई है। जिम्बाब्वे इस साल पाकिस्तान के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की मेजबानी भी करेगा, हालांकि अभी तक उसकी तारीखें घोषित नहीं हो पाई हैं। खिलाड़ियों ने वकील जेराल्ड मलोत्चा को अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है। हालांकि, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल के अंत में फैसल हसनैन के इस्तीफे के बाद से अभी तक अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त नहीं किया है, इसलिए मलोत्चा के सामने भी समस्या है कि वह खिलाड़ियों की बात किससे करेंगे। नाम उजागर न करने के शर्त पर जिम्बाब्वे क्रिकेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों और कर्मचारियों को वेतन देने सहित अपने कुछ दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रहा है। हालांकि, वेतन और मैच फीस बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता है और बोर्ड की कोशिश है कि इस हफ्ते के अंत तक भुगतान संबंधि सभी मामलों का निपटारा कर लिया जाए।

Latest News