
तरक्की हो तो ऐसी… अब केएल राहुल ने खरीदी खुद की टीम

KL Rahul Prime Volleyball League: भारतीय क्रिकेटर आईपीएल में भले ही दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हो, लेकिन प्राइम वॉलीबॉल लीग यानी PVL में उन्होंने खुद की टीम खरीद ली है.
पणजी: भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल ने प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) की टीम खरीदी है. चौथे सीजन से पहले वह गोवा गार्डियंस फ्रैंचाइजी के सह-मालिक बन गए हैं. यह सीजन दो से 26 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा.
राहुल ने यहां जारी बयान में कहा कि वह वॉलीबॉल को उस तरह की लोकप्रियता दिलाना चाहते हैं जिसका वह हकदार है. उन्होंने कहा:
गोवा गार्डियंस के मुख्य मालिक राजू चेकुरी ने राहुल के इस कदम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल के प्रति राहुल का जुनून और इसकी क्षमता में उनका विश्वास एक ऐसी फ्रैंचाइजी बनाने में मदद करेगा जो प्रशंसकों को प्रेरित करेगी और खिलाड़ियों को सशक्त बनाएगी.
गोवा गार्डियंस इस सीजन में डेब्यू करने जा रही है. यह टीम अन्य टॉप फ्रैंचाइजी के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो केएल राहुल फिलहाल आराम कर रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम यूएई में एशिया कप खेल रही है और इस दाएं हाथ के सीनियर बल्लेबाज को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. केएल राहुल जल्द ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे.
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी राहुल को स्क्वॉड में जगह मिली है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 23 सितंबर से 26 सितंबर तक खेले जाने वाले इस मैच में राहुल के साथ-साथ सिराज भी नजर आ सकते हैं
इससे पहले राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म दिखाई थी. उनका बल्ला जमकर बोला था. रोहित शर्मा और विराट कोहली सरीखे सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी और नए-नवेले कप्तान शुभमन गिल को हर संभव मदद की. पांच टेस्ट की 10 पारियों में उन्होंने दो शतक के साथ कई मैच विनिंग और मैच सेविंग पारियां खेली थी.