Thu. Oct 16th, 2025

पाकिस्तान की टेस्ट टीम में इंजमाम के भतीजे को मिली जगह

Share this News

कराची,16 अप्रैल (हि.स.)। इंग्लैंड और ऑयरलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम-उल-हक को भी शामिल किया गया है। इमाम इस श्रृंखला से अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत करेंगे। इमाम के अलावा सलामी बल्लेबाज फखर जमान, बल्लेबाज उस्मान सलाहउद्दीन, साद अली और हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ भी अपने टेस्ट कैरियर की शुरूआत करेंगे। इमाम ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल अपने पदार्पण एकदिवसीय में शतक लगाया था, जिसके कारण उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली।