Thu. Apr 25th, 2024

भारत के पास विश्वकप के लिए अच्छी और संतुलित टीम : राहुल द्रविड़

Share this News

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने विश्वकप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम को एक संतुलित टीम बताया है।
द्रविड़ ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमारे पास विश्वकप के लिए एक संतुलित टीम है अगर भारत विश्वकप जीतता है तो हम इस बात की चिंता नहीं करेंगे कि 2-3 या 3-2 से कौन जीता। आईसीसी रैंकिंग साबित करती है कि भारत वहां पर है। नंबर वन बनने के लिए विश्वकप जीतना चाहिए।
द्रविड़ ने कहा कि वास्तव में भारत ने पिछले 30 महीनों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से खेला उसका श्रेय लेने के लिए इस हार में सीरीज की व्यस्तता हो सकती थी।
रिषभ पंत और अंबाती रायडू को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर द्रविड़ ने कहा कि भारत के पास इस विश्वकप के लिए एक अच्छी और संतुलित टीम है। बहुत सारे संयोजन, बहुत सारे विकल्प हैं। इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन का सवाल है। आप हमेशा एक या दो नामों पर बहस कर सकते हैं, जिन नामों को चुना गया है उसके साथ रहें और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखें।