Sun. Sep 28th, 2025

मुझे हैट्रिक का बिल्कुल अंदाजा नहीं था: सैम करन

Share this News
No

मोहाली, 02 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक समेत चार विकेट लेने वाले किंग्स एकादश पंजाब के तेज गेंदबाज सैम करन ने कहा कि उन्हें हैट्रिक के बारे में नहीं पता था। उन्होंने कहा कि जब हमने मैच जीता तो एक खिलाड़ी मेरे पास आया और कहा आपको हैट्रिक मिल गई है। मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैंने हैट्रिक लिया है।
करन ने कहा मुझे लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली थे, शमी ने पंत को आउट कर खेल बदल दिया। पंत जब आउट हुए दिल्ली को 28 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे। खेल के अंत तक आते-आते मैच लगभग हमारे हाथों से जा चुका था लेकिन हमारी टीम ने संघर्ष किया और हम मैच जीत गए।
मैन ऑफ द मैच रहे सैम करन ने 2.2 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रनों पर ऑल आउट हो गई। 20 वर्षीय करन ने हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा और संदीप लामिछाने को आउट कर हैट्रिक पूरी की।