Fri. Apr 19th, 2024

राहुल जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न पर जल्द सुनवाई से इनकार

Share this News

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि मामले की सुनवाई करने वाली जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच नहीं बैठ रही है। लिहाजा इस मामले की सुनवाई जल्द की जाए।

घटना 2017 की है। उस वक्त राहुल जौहरी टीम इंडिया के साथ उस समय 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड गए हुए थे। कमेटी ने यौन उत्पीड़न से राहुल जौहरी को क्लीनचिट जरूर दी थी, लेकिन उसने भी माना था कि बर्मिंघम में महिला कर्मी से जौहरी ने खराब व्यवहार किया था। कमेटी ने लैंगिक समानता के मुद्दे पर काउंसिलिंग की सिफारिश की थी।