Sat. Oct 18th, 2025

रोहित ने बल्लेबाजी करते समय की अजीब हरकत, हंस पड़ा पूरा स्टेडियम

Share this News

मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुम्बई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। हालांकि 187 रन बनाने के बावजूद मुम्बई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मुकाबले में मुम्बई की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते समय ऐसी हरकत की, जिससे स्टेडियम में बैठे दर्शक और खिलाड़ी अपनी हंसी रोक नहीं सके।
दरअसल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम 10वां ओवर डाल रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने आगे बढ़कर बड़ी हिट लगाने की कोशिश की। उन्हें आगे बढ़ता देख गौतम ने लेग साइड के बाहर गेंद फेंकी दी और रोहित ने बल्ले की जगह पैर से ही गेंद को हिट कर दी। इसके बाद मुंबई इंडियंस का ये कप्तान खुद हंसने लगा। इन्हें देख विकेट कीपर संजू सैमसन भी हंस पड़े।
उल्लेखनीय है कि इस मैच में रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी 32 गेंदों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया।