Tue. Apr 16th, 2024

लक्ष्य सेन ने जीता एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

Share this News

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.) । भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जकार्ता में खेले गए एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में छठें वरीय लक्ष्य ने थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को सीधे सेटों में 21-19, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस खिताबी जीत के साथ ही लक्ष्य ने 53 साल के सुखे को खत्म कर दिया। पुरुष वर्ग में 53 साल पहले 1965 में गौतम ठक्कर ने इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद पीवी सिंधु ने 2012 में महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया था।
उल्लेखनीय है कि सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के इखसान लियोनार्डो इमानुएल रुमबे को शिकस्त दी थी।लक्ष्य ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में रुमबे को 21-7, 21-14 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, कुनलावुत वितिदसरन ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरे वरीय चीन के यूपेंग बेई को 21-14, 21-12 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। यह दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहली भिड़ंत थी।