Thu. Sep 11th, 2025

हम पाकिस्तान में शांत हैं, खेलें या नहीं, कोई दिक्कत नहीं

Share this News

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच को लेकर वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम खेलें या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता।

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से खेलें या नहीं खेलें, लेकिन गेम चलते रहना चाहिए। इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाएगा।

एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर टीम इंडिया को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि क्रिकेट फैंस लगातार पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध को पूरी तरह से समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, और दोनों टीमों के बीच एशिया कप में होने वाले मैच को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।

भारत खेले या नहीं उन्हें कोई दिक्कत नहीं

एशिया कप में भारत की भागीदारी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगी, लेकिन चूंकि बीसीसीआई ने एशिया कप को पहले ही हरी झंडी दे दी है इसलिए उसके हटने की संभावना बहुत कम है। अकरम ने कहा कि भारत में बहिष्कार की अपील से पाकिस्तान परेशान नहीं है और चाहे भारत उनके साथ एशिया कप में खेले या नहीं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। अकरम ने स्टिक विद क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा कि एशिया कप का कार्यक्रम घोषित हो गया है इस पर कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है, लेकिन हम पाकिस्तान में शांत हैं। हम खेलें या न खेलें, हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। खेल जारी रहना चाहिए।

दोनों देशों के बीच एक टेस्ट सीरीज देखना चाहते हैं वसीम अकरम

अकरम ने ये भी कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट सीरीज देखना चाहते हैं। दोनों टीमों ने एक दशक से ज्यादा समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है और दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007-08 में हुई थी। वसीम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने जीवनकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट सीरीज देख पाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति की बात छोड़ दें तो मैं कोई राजनेता नहीं हूं। वो अपने देश के प्रति देशभक्त हैं, हम अपने देश के प्रति देशभक्त हैं। आइए हद से ज्यादा बात न करें। अपने देश की जीत की बात करें और यही बात पाकिस्तान पर भी लागू होती है साथ ही यही बात भारत पर भी लागू होती है। कहना आसान है, लेकिन करना मुश्किल।