Thu. Apr 25th, 2024

हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर लगा अस्थायी निलंबन हटा

Share this News

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की निगरानी के लिए सर्वाच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर लगा अस्थायी निलंबन हटा दिया है। यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है और मामले की जांच जारी है।

इससे पहले बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने सीओए से हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए लगाए गए निलंबन को हटाने का आग्रह किया था।

इन दोनों पर टॉक शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद जांच होने तक निलंबित कर दिया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान पांड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया था कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे।