Thu. Apr 25th, 2024

नहीं खेला जाएगा विंबलडन, World War II के बाद पहली बार रद्द

Share this News

ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को आपातकालीन बैठक में विंबलडन को रद्द किए जाने की घोषणा की. इस साल 29 जून से 12 जुलाई तक यह टूर्नामेंट खेला जाना था।

It is with great regret that the AELTC has today decided that The Championships 2020 will be cancelled due to public health concerns linked to the corona virus epidemic.

The 134th Championships will instead be staged from 28 June to 11 July 2021

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा.

अब विंबलडन का अगला संस्करण 2021 में 28 जून से 11 जुलाई तक खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट पहली बार 1877 में आयोजित किया गया था. तब से केवल दो मौकों को छोड़ यह टूर्नांमेंट हर साल आयोजित होता रहा. पहली बार प्रथम विश्व युद्ध के कारण 1915-18 तक और दूसरी बार द्वितीय विश्व युद्ध के कारण 1940-45 तक यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नहीं हो पाया था. और अब तीसरी बार 2020 में यह टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा.