Sun. Oct 19th, 2025

छपरा फ्रैंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Share this News

छपरा फ्रैंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- मनोरंजन पाठक

छपरा माँझी प्रखंड के दाऊदपुर पंचायत के हप्ते भर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में प्रखंड भर से कई टीमो ने हिस्सा लिया वही बताते चले कि फाइनल मैच में पहुँची दाऊदपुर मियां टोली एवम दाउदपुर यादव टोली की टीम दोनो टीमो में काफी रोमांचक मुकाबला दिखा वही मैच के आखरी दौर में दौउदपुर मिया टोली की टीम ने 15 रनों सेविजयी होकर सील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया।

इस मैच के मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि मंटू कुमार सिंह ने विजयी हुई टीम को सील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया।
वही इस टूर्नामेंट के आयोजक मोनू खान और गुल्लू खान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दोस्ताना मैच का आयोजन कर भाईचारे का संदेश दिया गया।