Fri. Apr 19th, 2024

खेल लोगों के दिलों को जोड़ता है – संगम बाबा

Share this News

जलालपुर ने माँझी गुरदाहाँ को 41 रनों से हराकर सेमीफाईनल में जगह बनायी ।

* ओल्हनपुर हाईस्कूल खेल मैदान में इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने फिता काटकर मैच का उदघाट्न किया*

 

मढौङा (सारण ) :-मढौङा प्रखंड के ओल्हनपुर हाईस्कूल के खेल परिसर में जलालपुर और माँझी गुरदाहाँ के बीच टी 20 किक्रेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया जिसका उदघाट्न इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने फीता काटकर और खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच का शुभारंभ संगम बाबा ने बल्लेबाजी कर किया । वहीं संगम बाबा ने दर्शकों और खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुये कहा की खेल लोगों के दिलों को जोङता है क्योंकि आपके खेल के प्रदर्शन को देखने के लिये हीं हर वर्ग हर समुदाय से लोग एक साथ आकर आपका हौसलाआफजाई करते हैं । टुर्नामेन्ट का तीसरा मैच जलालपुर बनाम माँझी गुरदाहाँ के बीच खेला गया. माँझी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया ।वहीं जलालपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 बनायी ।जबावी पारी खेलते हुए माँझी की टीम मात्र 135 रन बनाकर धारासायी हो गयी । वहीं जलालपुर की टीम 41 रनों से मैच को जीतकर सेमीफाईनल में जगह बना ली । मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के कमल को दिया गया । मौके पर आयोजक राजा सर, ओमप्रकाश राय, प्रवीण कुमार, आबीद खान और हामीद खान समेत सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।