Sat. Oct 18th, 2025

कब्ड्डी टुर्नामेंट का उद्घाटन

Share this News

कब्ड्डी टुर्नामेंट का उद्घाटन

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनिया पुर :उत्क्रमित मध्य विधालय लौंवा कला के मैदान में गुरुवार को कबड्डी टुर्नामेंट का उद्घाटन हुआ।टुर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी जमादार राय ने फीता काटकर और नारियल तोडकर किया।उद्घाटन मैच मशरख और छपरा के बीच खेला गया।जिसमें मशरख ने छपरा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।मौके पर हरेराम यादव,विरेंद्र हेड वीरेंद्र यादव विजय शर्मा मास्टर उमेश प्रसाद यादव कर्न राज पासपति राय ,दीलिप राय,नरेंद्र राय पूर्व बीडीसी नागेंद्र राय संजय कुमार राकेश कुमार राजापुर साहेब कुमार राय तुलसी यादव रामबाबू यादव संतोष कुमार विधान यादव बंधु आदि थे।