Fri. Mar 29th, 2024

बाबा बलिराम दास टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खजूरी बना विजेता

Share this News

बाबा बलिराम दास टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खजूरी बना विजेता

रिपोर्ट – धर्मेन्द्र सिंह

मशरक प्रखंड क्षेत्र के खजूरी खेल मैदान में आयोजित बाबा बलिराम दास टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं पारितोषिक वितरण बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने किया जबकि खेल में टॉस थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा ने किया।राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने खेल पिच का उद्घाटन फीता काटकर करने के बाद दोनों टीम के खिलाडिय़ों एवं संयोजक और आयोजनकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर किया।राजद विधायक श्री सिंह ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमी दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल स्वस्थ जीवन की

शुरुआत हैं खेल स्वास्थ्य एवं फिटनेस के साथ सामाजिक सौहार्द का सशक्त माध्यम है।वही थानाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि आप सभी खेल को खेल की भावना से खेलें और दर्शकों का मंनोरंजन करते हुए अपनी जीत दर्ज करें। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खजूरी क्रिकेट क्लब ने 212 रन बनाए जवाबी पारी खेलने उतरी मनगुरहा टीम 14 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। खजूरी के नितेश कु सिंह 4 विकेट लेकर मैन ऑफ दी मैच जबकि बेहतर खेल के लिए विकास सिंह को मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार मिला।रेफरी सोनू, कुंदन छोटेलाल, मेघा, राधेश्याम थे। विशिष्ट अतिथि में युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय, पब्लिक स्कूल के डाइरेक्टर शशिरंजन सिंह मौजूद रहे।वही आयोजन समिति के तरफ से विनय कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।