Thu. Mar 28th, 2024

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वॉलीबॉल मैच में सौनौली ने मशरक को 3- 2 से किया परास्त

Share this News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वॉलीबॉल मैच में सौनौली ने मशरक को 3- 2 से किया परास्त

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक(सारण):मशरक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित खेलकूद कार्यक्रम के चौथे दिन सौनौली खेल मैदान में वॉलीबॉल मैच में सोनौली टीम ने मशरक को पराजित कर टाॅफी पर कब्जा जमा लिया। मशरक एवं सोनोली के बीच रोमांचक मैच से पूर्व मुख्य अतिथि बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा एवं थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर टॉस किया । थानाध्यक्ष श्रीवर्मा ने खिलाड़ियो एवं दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवा बाइक राइडिंग को फैशन मान रहे है जिस कारण यातायात नियमो की अनदेखी कर बगैर हेलमेट के ही सड़क पर उतर अपनी जान जोखिम में डाल अपनो को परेशानी में डालते है। मुख्य अतिथि बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि आज आवश्यकता है सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियम एवं सुरक्षा मानकों का पूरी तरह ख्याल रखा जाए। मशरक पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू द्वारा दोनो टीम के खिलाड़ियो को हेलमेट प्रदान किया गया। रोमांचक मैच में सोनोली ने मशरक को 3 – 2 के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच रेफरी राष्ट्रीय खिलाड़ी कुंदन सिंह एवं उपमुखिया मीर

हसन अंसारी थे। जबकि संचालन संजय कुमार सिंह ने की। समारोह में मुख्य अतिथि बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा , थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा , उपस्थित प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, मुखिया अजीत सिंह, मढौरा अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, डॉ. इब्राहिम खान, इरसाद खान शिक्षक,समाज सेवी मधु पूर्व मुखिया छोटा संजय,रजनीकांत राम शिक्षक ,वाजिर खान,शैल खान,अरमान खान,भुटेली खान,अदनन खान ,सिंह ,शाहनवाज खान, विश्वनाथ सिंह , डॉ शंकर तिवारी, बलिराम सिंह, भुटेली खान , फुटबॉलर लुकमान अंसारी , राजेश्वर राय, इरसाद राजू सहित दो दर्जन गणमान्य एवं स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर संयोजक इम्तेयाज खान के साथ आयोजक मंडल ने सम्मानित किया।