Sun. Oct 19th, 2025

एकमा में होगा प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता।

Share this News

रिपोर्ट -आनंद वर्मा

युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार (NYKS)के तत्वावधान में 22/03/021 एवम 23/03/021

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता को का किया आयोजन किया जाएगा।जो एकमा प्रखंड के ब्लॉक फील्ड में आयोजित की जाएगी।

जिनमे 5 खेल मुख्यतः कराये जाएंगे।

1-बॉलीबाल2- दौड़-400 मीटर,3- दौड़- 800 मीटर 4-कबड्डी, 5-फुटबॉल का होंगा आयोजन।

23/03/021को बैंडमिंटन का आयोजन किया जाएगा जिसमे सिर्फ छात्रा ही भाग ले सकती हैं।

शामिल होने वाली प्रतिभागी टीम एवं प्रतिभागियों से कल दिनांक 21/03/021को अपना नाम,पिता का नाम, स्कूल का नाम क्लास,एवं उम्र,गांव और  खेल नाम लिखकर व्हाट्सएप्प नम्बर:-8873541918,7759984949 पर भेजने को कहा गया है।  आयोजक नरेंद्र दत्त युवा मण्डल के सदस्य एवं विष्णु शरण तिवारी,रोहित कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एकमा के द्वारा यह कार्यक्रम  आयोजित की जाएगी।इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा !