Fri. Mar 29th, 2024

खेल समाज को एक सुत्र में बांधने का काम करता है — संगम बाबा

Share this News

रसुलपुर ने कप पर किया कब्जा

( सारण ) :- दिघवाङा जयगोविन्द हाईस्कूल के खेल मैदान में दिघवाङा प्रिमियर लीग DPL के बैनर तले T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट का फाईनल मैच दिघवाङा बनामा रसुलपुर के बीच खेला गया । खेल के दौरान टास जीतकर दिघवाङा ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । वहीं रसुलपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करती हूई 16 ओवरों में 4 विकेट खोकर 137 रनों का लक्ष्य खङा किया । वहीं जवाबी पारी खेलते हुये दिघवाङा की टीम 99 रनों पर आल आऊट हो गई और 38 रनों से रसुलपुर की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया । वहीं दर्शकों व खिलाड़ीयों को सम्बोधित करते हुये इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने कहा की खेल में हार-जीत तो होती रहती है सबसे बङी बात है की खेल समाज को एक सुत्र में बाँधता है और समाज के हर लोग खेल के माध्यम से एक मंच पर आते हैं जिससे प्रेम-भाईचारा बढता है । वहीं समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा आप सभी खिलाड़ी खेल में आगे बढते रहीये मैं हमेंशा आप सबों के साथ हूँ । मैन आफ द मैच विजेता टीम के सोनू कुमार को स्मार्ट फोन संगम बाबा ने दिया । वहीं मैन आफ द सिरिज विजेता टीम के हीं अजीत कुमार को शिवम ग्लोबल स्कूल के निदेशक ने LED टीवी दिया । कप के साथ-साथ उपविजेता टीम के कप्तान को 11000/- रुपये का चेक व विजेता टीम के कप्तान अजीत को 21000/- रुपये का चेक मुखिया संगम बाबा व धर्मेन्द्र सिंह ने संयुक्त रुप से देकर सम्मानित किया । आयोजक अशोक सिंह, दिपक सिंह, पंकज बिहारी, गोलू बाबा, अमीत सोलंकी, अम्पायर सुनील बाबा, धनंन्जय कुमार व कमेन्टेटर सन्नी कुमार के साथ हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे