Tue. Apr 23rd, 2024

72 घंटे में कारवाई नहीं होने पर हिन्दी विभाग को करेंगे बंद। 

Share this News

72 घंटे में कारवाई नहीं होने पर हिन्दी विभाग को करेंगे बंद।

दरभंगा से ब्यूरो चीफ सुमित झा की रिपोर्ट 

माननीय पत्रकार महोदय आज दिनांक 28 अगस्त शनिवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता अमन सक्सेना के नेतृत्व में पीजी हिन्दी विभाग के छात्रों ने पीजी हिन्दी विभाग से विश्वविद्यालय परिसर तक पीजी हिन्दी विभाग के शिक्षक डॉक्टर विजय कुमार के तबादला हो जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया पीजी प्रथम सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर के छात्रों ने इस आंदोलन में सहभागिता दिया विरोध प्रदर्शन दिन के लगभग 12 बजे से शुरू होकर दिन के 2 बजे तक तक चला छात्रों को एमएसयू छात्र नेता अमन सक्सेना आदित्य मिश्रा व संजय कुमार ने सम्भोधित किया छात्र नेताओं ने कहा विश्वविद्यालय में कुछ भी सही नहीं चल रहा हैं छात्र शिक्षक और पदाधिकारियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा हैं

हर दिन विश्वविद्यालय और कॉलेज में तबादला का सिलसिला लगातार जारी हैं इस बीच हिन्दी विभाग के शिक्षक डॉक्टर विजय कुमार का तबादला कर दिया गया हैं जिससे छात्रों में काफ़ी असंतोष का भावना जागृत हो चूका हैं एक अच्छे शिक्षक के तबादले से छात्र आक्रोशित हो चुके हैं छात्रों का कहना हैं आज विभाग से सबसे अच्छे शिक्षक का तबादला किया जा रहा हैं ये छात्रों के हित में नहीं हैं इसका हमलोग पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं और मांग करते हैं की तत्काल डॉक्टर विजय कुमार सर का तबादला रोका जाए उनका तबादला क्यू किया जा रहा हैं ये जवाब दिया जाए विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी नहीं नहीं चलेगा शिक्षक विजय कुमार का तबादला रोकना होगा इन्ही नारों के साथ छात्रों ने विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया हैं बाद में 5 सदस्यीय टीम ने कुलसचिव मुस्ताक अहमद से वार्ता किया छात्रों को वार्ता में कोई सकारात्मक पहल देखने को नहीं मिला और छात्र 72 घंटे के बाद विभाग को बंद करने का मन बना लिया हैं कहा लोकतान्त्रिक तरीके से हमलोग आंदोलन कर रहे हैं जिसपर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा हैं डॉक्टर विजय कुमार का तबादला छात्र हित में सही नहीं हैं अगर उनका तबादला कर दिया जाता हैं तो यह छात्र हित के खिलाफ होगा इनके जैसे शिक्षक को तबादला करना सेकड़ो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा होगा हम लोग ये कतई बर्दास्त नहीं करेंगे कॉलेज और डिपार्टमेंट हम छात्रों का यहाँ किसी पदाधिकारी का मनमानी नहीं चलेगा अच्छा नंबर लाकर हमलोगो का

नामांकन पीजी विभाग में हो सका हैं पढ़ाई की स्थिति तो पहले से देयनीय हैं अगर सर का तबादला हो जाता हैं तो यहाँ की शिक्षा व्यस्था ना के ही बराबर होगा हमारा मांग सर को तत्काल तबादला रोकने से हैं अगर इसपर कोई भी ठोस कारवाई नहीं होता हैं तो हमलोग मिथिला स्टूडेंट यूनियन और हिन्दी विभाग के सभी छात्रों के साथ पीजी डिपार्टमेंट को बंद कर आंदोलन करने का काम करेंगे जिसकी पूर्णतः जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी 5 सदस्य दल में अभिषेक कुमार झा संजय कुमार महतो विकाश कुमार यादव अभिनव चौधरी और विकाश कुमार भारती शामिल थे जबकि आंदोलन के समर्थन में एमएसयू छात्र नेता अमन सक्सेना आदित्य कुमार मिश्रा विकाश कुमार अभिषेक कुमार झा अभिनव चौधरी संजय कुमार महतो पंकज कुमार प्रियंका कुमारी दिपक कुमार ससिता कुमारी हितेंद्र कुमार तारा कुमारी आरती कुमारी रौशन कुमार महेंद्र कुमार ममता कुमारी शिव कुमार साह मिश्रा सपना संजीत किरण कुमारी नितीश कुमार ललित कुमार कृष्णा कुमार आरके कर्ण आदि लोग मौजूद थे।

Latest News