Wed. Jan 21st, 2026

आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने पर केजरीवाल का घेराव करेगा भाजपा पूर्वांचल मोर्चा

Share this News

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष मनीष सिंह ने दिल्ली सरकार से ‘आयुष्मान भारत योजना’ को अतिशीध्र लागू करने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर उन्होंने खजूरी चौक से भजनपुरा चौक तक आयुष्मान मार्च निकाला।
मनीष सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार पर आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इसे दिल्ली में लागू नहीं किया गया तो वे मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेहनत मजदूरी करने के लिए पूर्वांचल के लाखों लोग निवास करते हैं और इस योजना में रुकावट पैदा कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यहां रहने वाले लाखों पूर्वांचलियों के साथ दिल्ली की जनता को धोखा देने का काम किया है।