इरफ़ान भईया क्लासेज का भव्य शुभारम्भ, क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
इरफ़ान भईया क्लासेज का भव्य शुभारम्भ, क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
सिवान – इरफ़ान भईया क्लासेज के नाम से नए संस्थान का ओपनिंग भलूई गफ्फार मोड़ जामो में हुआ है, इस ओपनिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर द एडमिशन लिंक के निदेशक अर्जुन सिंह, साथ ही उर्दू के मशहूर शिक्षक इरफ़ान सर, डीके सर, किरण जी, अफसर सर, विंध्याचल गिरी सर, दर्जनों अभिभावक और छात्र मौजूद रहे। जहाँ छह से बारह तक साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई होती है। यह संस्थान बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है।

इस संस्थान में बच्चों को विभिन्न विषयों में शिक्षा दी जाती है, जिसमें विज्ञान, गणित, भाषा, सामाजिक विज्ञान आदि शामिल हैं। संस्थान में अनुभवी शिक्षकों की टीम है जो बच्चों को व्यक्तिगत ध्यान देते हैं और उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। कैरियर मेंटर अर्जुन सिंह ने कहा की बच्चों को शुभकामनाएं देता और आशा करता हूं कि वे इस नए भवन में अपनी पढ़ाई को और भी बेहतर तरीके से जारी रखेंगे। यह नया भवन न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि बच्चों के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करता है जहां वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। मैं विश्वास करता हूं कि इरफ़ान भईया क्लासेज की टीम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी। मैं क्लासेज की टीम को इस नए भवन के उद्घाटन के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में और भी उन्नति करेगा।

इरफ़ान अली (भईया) जो पिछले 10 वर्षो से उन बच्चों को पढ़ा रहे हैं जो अपने भविष्य को शिक्षा के जरिए बेहतर बनाना चाहते हैं। इरफ़ान भईया क्लासेज के डायरेक्टर इरफ़ान अली ने कहाँ की ‘ हमारे क्षेत्र की होनहार ,मेघावी और मेहनती छात्र सपने तो बड़े-बड़े देखते हैं,लेकिन आर्थिक स्थिति और अन्य कारणों की वजह से वह बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते. जिस कारण यहां की युवाओं को प्रगति का मौका नहीं मिलता. हमारा प्रयास है कि यहां के युवा जीवन में अपनी काबिलियत के दम पर बहुत तरक्की करें.”

