Sat. Apr 20th, 2024

कुम्भ कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री योगी

Share this News

यूपी/इलाहाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। संगमनगरी में 2500 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में बसने जा रहे कुम्भ मेला तथा तीन हजार करोड़ रूपये के कार्यों की समीक्षा करने सात अप्रैल को उ.प्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी परेड ग्राउण्ड आयेंगे। गौरतलब है कि कुम्भ मेला को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार सभी कोशिशें कर रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री की ओर से स्वयं कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। कुम्भ की अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडिंग की जा रही है। जिसके फलस्वरूप आगामी कुम्भ मेले में लगभग 10 लाख विदेशी पर्यटकों के आने की सम्भावना है। कुम्भ में न केवल पूरे भारतवर्ष के बल्कि विश्व के 193 देशों के प्रमुख प्रतिनिधियों के भाग लेने की सम्भावना है। इसी कारण मुख्यमंत्री सात अप्रैल को कुम्भ के मद्देनजर हो रहे कार्यों का जायजा लेने आ रहे हैं। जिसके लिए बीते शुक्रवार को समन्वय बैठक कर समस्त अधिकारियों ने कार्यों का बारीकी से जायजा लिया।

Latest News