Fri. Mar 29th, 2024

घूस की मांग करते दिखे मंत्रियों के तीनों निजी सचिव निलम्बित, एसआईटी करेगी जांच

Share this News

लखनऊ 27 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के तीन मंत्रियों के निजी सचिवों को रिश्वत लेने की डील करने के आरोप में गुरुवार को निलम्बित कर दिया गया। एक समाचार चैनल के स्टिंग आपरेशन में इन निजी सचिवों को लाखों रुपये की रिश्वत लेने की डील करते हुये दिखाया गया है।
स्टिंग ऑपरेशन में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव ओम प्रकाश कश्यप, खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के निजी सचिव एसपी त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी किताबों के ठेके का सौदा करते दिखाये गये हैं।
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं। सूत्रों के अनुसार लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लेकर तीनों निजी सचिवों को तत्काल निलम्बित करने और रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है। जांच दल में स्पेशल टास्क फोर्स और तकनीकी विशेषज्ञ को भी शामिल किया जायेगा।