Thu. Sep 25th, 2025

छत्तीसगढ़ में चल रहा देश का इकलौता लोक सुराज अभियान

Share this News

रायपुर, 27 मार्च (हि.स.)। आम जनता के साथ सीधे संवाद और योजनाओं के सोशल आडिट के लिए भारत का इकलौता और अनोखा लोक सुराज अभियान छत्तीसगढ़ में प्रदेशवासियों की सक्रिय भागीदारी से बड़े उत्साह के साथ चल रहा है। करीब ढाई महीने पहले शुरू हुए राज्य सरकार के इस वार्षिक अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का प्रदेशव्यापी तूफानी दौरा लगातार जारी रहा। अभियान के तहत चौपालों और समाधान शिविरों में लोग सरकार के नुमाइंदों से खुलकर बातचीत करते हुए अपना दुःख-दर्द बता रहे हैं। उन्हें राहत भी मिल रही है।