Fri. Sep 26th, 2025

छपरा में ट्रक व बस के बीच टक्कर, हताहत होने की सुचना नही

Share this News

छपरा में ट्रक व बस के बीच टक्कर, हताहत होने की सुचना नही

बी.बी.एन-डेस्क

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएस-73 पर नंदनपुर बाजार के समीप गुरुवार को दोपहर बाद ओवरटेक करने के दौरान एक बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दिया, जिससे ट्रक व बस दोनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार नन्दनपुर बाजार के समीप एक दूध वाहक ट्रक के चालक सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर खाना खा रहे थे।

उसी दौरान सिवान से सवारी लेकर पटना जा रही मुन्ना ट्रेवल्स बस के चालक एक अन्य बस से आगे निकलना चाहा, तब तक एक अन्य बस सामने आ गई और ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी उक्त ट्रक में जाकर ठोकर मार दिया। जिससे ट्रक व बस के अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा इस दौरान बस में आगे केबिन में बैठे यात्रियों को आंशिक रूप से चोटें आई। जिनका निजी चिकित्सको द्वा