Tue. Apr 23rd, 2024

छात्रवृत्ति में घोटाले के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Share this News

यूपी/लखनऊ, 16 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने छात्रवृत्ति में घोटाले के विरोध में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। परिवर्तन चौक पर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले की जांच सहित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। प्रदेश मंत्री राहुल वाल्मीकि और सह मंत्री विवेक सिंह मोनू के नेतृत्व प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी से मिलने की मांग कर रहे थे। जिलाधिकारी बैठक में व्यवस्तता के कारण नहीं मिल सके, लेकिन मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ने छात्रों से मांगों का ज्ञापन लेकर जल्द कार्रवाई करने का अश्वासन दिया। प्रांत संगठन मंत्री सत्यभान सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ में छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है। छात्र परेशान हो रहे हैं। इसमें समाज कल्याण विभाग भी मिला हुआ है। लखनऊ में छात्रवृत्ति को लेकर जो घोटाला सामने आया उसकी जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी व समान्य वर्ग के गरीब छात्रों की छात्रवृत्ति जल्द-जल्द से उनके खाते में भेजी जानी चाहिए। छात्रवृत्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए। सिंह ने कहा कि छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छात्रावास बढ़ाए जाएं। वर्तमान में बढ़ते हुए सामाजिक परिवेश के अनुसार छात्रावासों में कम्प्यूटर, इण्टरनेट, वाचनालय समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मानस भूषण, अभिलाष मिश्रा, अंशुल, नीतिश, रवि सिंह, आशुतोष समेत अनेक लोग उपास्थित रहे।

Latest News