Thu. Apr 18th, 2024

जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि पर निशुल्क जांच शिविर संपन्न

Share this News
छपरा के सिताबदियारा के रामनगर टोला में रोटरी क्लब छपरा और ऑल इंडिया रोटी बैंक के संयुक्त तत्वावधान  में  नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में रोटरी क्लब के चिकित्सकों के द्वारा लोगों की नेत्र की जांच की गई और  मोतियाबिंद का ऑपरेशन  कराने की व्यवस्था भी की गई। सिताबदियारा के रामनगर टोला में आयोजित कार्यक्रम में 174 मरीजों के नेत्र की जांच की गई जिसमें से 73 चयनित मरीजों को ऑपरेशन के लिए कुचायकोट नेत्र अस्पताल भेजा जाएगा। इस शिविर का आयोजन स्थानीय समाजसेवी व भावी मुखिया प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह के सहयोग से किया गया ।शिविर में  रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे जिन्होंने पूर्व में ऑपरेशन कराने वाले लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और नए चयनित रोगियों को कुचायकोट नेत्र अस्पताल भेजने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर ऑल इंडिया रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि उपाध्याय और सत्येंद्र कुमार ने भी अपना सहयोग दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में रोटी बैंक आगे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा। इस मौके पर कुचायकोट नेत्र अस्पताल से पहुंचे डॉ विवेक कुमार और उमर अली ने लोगों के नेत्र की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। समाजसेवी चंदन सिंह ने कहा कि जिन रोगियों को ऑपरेशन की जरूरत है उन्हें वे कुचायकोट नेत्र अस्पताल भेजेंगे जहां सभी रोगियों का निशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया जाएगा ,जिसके बाद उनका मोतियाबिंद रोग पूरी तरह से सही हो जाएगा। समारोह में राजनाथ जी सरपंच , मंजय सिंह ,संजय सिंह गुलशन सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, रिंकू सिंह ,बड़े सिंह, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।