Thu. Jan 22nd, 2026

नक्सलियों का झारखंड और बिहार बंद तीन अगस्त को

Share this News

रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। नक्सलियों ने 3 अगस्त को झारखंड और बिहार बंद का ऐलान किया है। भाकपा माओवादी संगठन की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र की मोदी सरकार को ‘चरम फासीवादी’ करार दिया है। साथ ही मोदी सरकार पर अभूतपूर्व बर्बर राजकीय आतंकवाद जारी रखने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। कमिटी के प्रवक्ता आजाद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान एक और दो अगस्त को मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि तीन अगस्त को बिहार-झारखंड बंद रहेगा। नक्सलियों का बंद 2 अगस्त 12 बजे रात से शुरू होकर 3 अगस्त की 12 बजे रात तक प्रभावी रहेगा। बंद में आकस्मिक सेवाएं. दूध, एंबुलेंस और प्रेस को मुक्त रखा गया है। बंद को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।