Sat. Nov 15th, 2025

नीतीश मोदी की गुगली बॉल में क्लीन बोल्ड हुए प्रशांत किशोर

Share this News

नीतीश मोदी की गुगली बॉल में क्लीन बोल्ड हुए प्रशांत किशोर

बिहार विधान सभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हो चुकी है ।इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज तिनके की तरह बिखर गई।बदलाव की राजनीति का नारा देने वाले प्रशांत किशोर मोदी -नीतीश की गूगली के आगे नहीं टीके और वो क्लीन बोल्ड हो गए ।

मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने अपने चुनावी जनसभाओं में कहा था कि अगर जेडीयू को 25 सीट से ऊपर आ गई तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे लेकिन इस चुनाव में NDA को जहां 202 सीट मिली है वहीं जनसुराज पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई ।

सीमांचल में मोदी योगी का खूब भय प्रशांत किशोर ने मतदाताओं को दिखाया था। लेकिन जनता ने उनके वायदों पर भरोसा नहीं किया और वो कोई करामात नहीं दिखा पाए ।अब भाजपा और जेडीयू के समर्थक पूछ रहे है कि क्या खुद को राजनीति का चाणक्य और रणनीतिकार कहने वाले प्रशांत किशोर राजनीति से संन्यास लेंगे ?