Wed. Dec 24th, 2025

नोएडा में तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई, 40 से ज्यादा लोग घायल

Share this News
No

गौतमबुद्धनगर, 04 मई (हि.स.)। नोएडा फेस-2 थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार बस शनिवार की सुबह एक ट्रक से टकरा गई। बस में सवार 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बताई गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बस में मदरसन कंपनी के कर्मचारी सवार थे और उन सभी को लेकर कंपनी की बस दिल्ली से नोएडा के सेक्टर 85 स्थित आफिस आ रही थी। नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार बस एक ट्रक से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। कुछ कर्मचारियों को हालत नाजुक है। उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest News