Sun. Sep 28th, 2025

प्रमुख मांगो के समर्थन मे आवास कर्मी तीन दिवशीय सामुहिक अवकाश पर

Share this News

प्रमुख मांगो के समर्थन मे आवास कर्मी तीन दिवशीय सामुहिक अवकाश पर

बी.बी.एन-प्रमोद कुमार

मोतिहारी पु०च०-बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिला इकाई के सभी ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक और ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मंगलवार से तीन दिवसीय सामुहिक अवकाश पर है।इनलोगों की निम्नलिखित मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय सामुहिक अवकाश किया है।जिसमे सभी आवास कर्मी को वेतनमान के साथ साथ स्थायी करने,बकाया एरियर का भुगतान, एचएलसी कमीटी रिपोर्ट लागू करने, संविदा रद्द आवास कर्मियों को पूनः सेवा में वापसी सहित अन्य प्रमुख मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत गिरि के नेतृत्व में सभी आवास कर्मी सामुहिक अवकाश पर है।वहीं आवास कर्मी संघ के जिला संयोजक ध्रुव कुमार ने कहा हमारी मांगे पूरी नही हुई तो बिहार के सभी आवास कर्मी संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।इस मौके पर आवासकर्मी संघ सक्रिय साथी पर्वेक्षक गुट के संचालक सुशांत कुमार,प्रिंस राज,नीरज कु.,सोनू यादव,पी.के.वत्सल,लेखा सहायक गुट के संचालक साकेत सेतू,नवीन कु.,अभीम्न्यू यादव और आवास सहायक कमेस्वर यादव,हरेन्दर राम, असरारूल सोनू कुमार,महेश पंडित, नेजाम हासमी,प्रवीण कुमार आदिल आलम,संतोष कुमार सिंह, सज्जाद अनवर,पंकज कुमार पटेल सहित अन्य आवास कर्मी उपस्थित थे।