Fri. Apr 26th, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमनौर में कार्मचारीयों ने कला बिला लगाकर किया विरोध

Share this News
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अनुबंध कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर विरोध जताया.  मंगलवार से  अपनी मांगों को लेकर अनुबंध कर्मियों ने  सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए  बडे आंदोलन की बात कही .सारण जिला स्वास्थ संविदा कर्मी संघ के सचिव पुष्पेंद्र कुमार पीयूष ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सभी संविदा पर कार्यरत राज्य स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र तक कार्यरत हैं को शीघ्र नियमित किया जाए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राज्य स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक सभी संविदा कर्मी जिनका वर्ष 2011 से अब तक मानदेय पुनरीक्षण लंबित है उनको शीघ्र पुनरीक्षण किया जाए. अंतर्गत सभी संविदा कर्मियों को नियमितीकरण ना होने तक एचआर पॉलिसी लागू किया जाए एवं चयन मुक्त जैसी निरंकुश प्रथा को समाप्त किया जाए.  राज्य स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र तक संविदा पर कार्यरत पदाधिकारियों अथवा कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार न दी जाए यदि दी जाती है तो अतिरिक्त प्रभार पर उनके कार्य उपलब्धि को मानक मानते हुए किसी भी प्रकार की कोई दंडात्मक कार्रवाई पर अंकुश लगाया जाए .राज्य स्तर से प्रखंड स्तर तक आउट सोर्स प्रथा को बंद किया जाए एवं पूर्व से बहाली सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को एनएचएम में आयोजित किया जाए प्रखंड स्तरीय संविदा कर्मियों को राज्य के अन्य जिलों में म्यूचुअल स्थानांतरण करने हेतु व्यवस्था बनाई जाए एनएचएम कर्मी के सेवाकाल के दौरान आशिक मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 25 लाख रूपये क्षतिपूर्ति के रूप में एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए .डीपीएमयू के तर्ज पर बीपीएमयू कर्मी को भी कार्यालय आवासीय भवन उपलब्ध कराया जाए समेत कई मांगे शामिल है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर एनएचएम अंतर्गत सभी संविदा कर्मियों द्वारा 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेगेें . उनके उपरांत मांग पूरा न किए जाने पर 16 जनवरी को जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वही 12 फरवरी को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन पटना में आयोजित की जाएगी.
Attachments area