Thu. Sep 25th, 2025

भाजपा मिशन 65 प्लस में होगी कामयाब: अमित शाह

Share this News

अम्बिकापुर, 11 जून (हि.स.)। विकास यात्रा के दौरान दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा पहुंचे अमित शाह ने दिल्ली रवाना होने के पहले सोमवार सुबह पत्रकारों से बातचीत की। अमित शाह ने कहा कि पंद्रह साल सरकार के बाद भी लोगों के मन में सरकार और डॉ रमन का स्वागत देख कर गर्व हुआ। छत्तीसगढ़ को गौरवशाली राज्य करार देते हुए शाह ने कि प्रदेश में सड़क, कृषि, नक्सल, संचार और बिजली हर क्षेत्र में काम हुआ है। मुख्यमंत्री रमन सिंह को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रदेश से सीखकर कई राज्य आगे बढ़े हैं।