Fri. Mar 29th, 2024

भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Share this News
No

गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के गढ़चुक पुलिस ने अभियान चलाकर रविवार की सुबह बोरागांव इलाके से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जब्त किया है। इस संबंध में तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान वाहन चालक श्रीमंत दास, दिल्ली निवासी अनुराग सांडिल्य और त्रिपुरा निवासी साइबन दास के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध सिगरेट को जब्त कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिगरेट को म्यांमार के रास्ते भारत में लाया गया। जहां से उसे नाइट सुपर बस के जरिए राजधानी गुवाहाटी के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पहुंचाया गया। तीनों तस्कर आईएसबीटी से सिगरेट को एक वाहन में लेकर कामाख्या रेलवे स्टेशन की ओर सुबह जा रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बोरागांव इलाके में अभियान चलाकर सिगरेट को जब्त कर लिया। कुल 09 कार्टून विदेशी सिगरेट बरामद किया गया है। तस्करों की योजना सिगरेट को दिल्ली पहुंचाने की थी। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।