Fri. Apr 19th, 2024

मजीठिया से माफी मांगकर अपनों को खफा कर बैठे केजरीवाल

Share this News

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रिम सिंह मजीठिया से माफी मांगकर अपनी ही पार्टी के नेताओं की नराजगी का शिकार हो रहे हैं। मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सदस्य और आप नेता संजय सिंह ने कहा कि श्री केजरीवाल के माफी मांगने से नाखुश हैं। उनका मानना है कि विक्रम मजीठिया ड्रग्स का धंधा करते हैं और उन जैसे लोगों को जेल में होना चाहिए। उन्हें लगता है कि जनता एक दिन न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भी विक्रम मजीठिया ने केस किया है, लेकिन वह अपने बयान पर पूरी तरह से कायम हैं। इसी बीच पंजाब पार्टी प्रमुख भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्वीटर के माध्यम से उन्होंने कहा कि वह आप अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उनकी ड्रग्स माफिया के खिलाफ और पंजाब में चल रहे हर तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आम आदमी के तौर पर लड़ाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब चुनावों के दौरान विक्रम मजीठिया पर आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उन्हें पत्र लिखकर माफी मांगी थी। श्री केजरीवाल ने पत्र में लिखा था कि अब उन्हें लगता है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।