Thu. Mar 28th, 2024

मुरी एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले लोको पायलट को डीआरएम ने किया पुरस्कृत

Share this News

छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान रेलखंड पर दाउदपुर तथा एकमा स्टेशनों के बीच डाउन मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना के शिकार होने से बचाने वाले लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर गुरूवार को सम्मानित किया। डीआरएम ने लोको पायलट मनोज कुमार तथा सहायक लोको पायलट पंकज कुमार के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि सावधानी व तत्परता के साथ ट्रेन परिचालन करने से दुर्घटना को रोका जा सकता है। लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट अपने कर्तव्य तथा दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ की है, जिससे अन्य लोको पायलट को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। बताते चलें कि आठ दिसंबर को दाउदपुर स्टेशन के बीच टूटी हुई रेल पटरी दौड़ने से मौर्य एक्सप्रेस को लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने रोक लिया था। रेल पटरी टूटी होने के कारण वहां काफी संख्या में ग्रामीण जमा थे। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने किसी अप्रिय घटना के होने की आशंका के मद्देनजर वहां ट्रेन को रोक लिया, जिससे ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बच गयी । बाद में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर टूटी हुई रेल पटरी को क्लैंप तथा फिश प्लेट लगाकर मरम्मती की, जिसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था।